पटना न्यूज डेस्क: पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के दौरान राजद विधायक रीतलाल यादव अचानक भावुक हो गए। वह जज के सामने रोने लगे और इच्छा मृत्यु की मांग करने लगे। उनका कहना था कि उन पर लगातार केस लादे जा रहे हैं, जिससे वह मानसिक रूप से टूट चुके हैं। रीतलाल ने कहा कि कोई उनकी बात सुनने वाला नहीं है और वह अब जीना नहीं चाहते।
कोर्ट में विधायक ने यह भी कहा कि उनका ट्रांसफर फिर से बेऊर जेल में किया जाए। फिलहाल उन्हें भागलपुर की जेल में रखा गया है, जहां वह खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं। बता दें कि रीतलाल को पहले पटना की बेऊर जेल में रखा गया था, लेकिन 1 मई को उन्हें भागलपुर कैंप जेल के T-सेल में भेज दिया गया। इसी सेल में कभी बाहुबली अनंत सिंह भी रह चुके हैं।
दानापुर के विधायक रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। उन पर बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख की रंगदारी मांगने और धमकाने का आरोप है। इस केस में पटना पुलिस ने उनके 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी और 10.5 लाख रुपये नकद, 77 लाख के ब्लैंक चेक और जमीन से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए थे। तब से रीतलाल जेल में हैं।
इतना ही नहीं, रीतलाल यादव का नाम एक पुराने चर्चित केस — भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा की हत्या — से भी जुड़ा रहा है। ये हत्या 2003 में लालू यादव की रैली के दिन हुई थी। इस मामले में निचली अदालत से वह बरी हो चुके हैं, लेकिन पटना हाईकोर्ट में अब भी सुनवाई चल रही है। रीतलाल पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज रह चुके हैं।